सरगुजा में हत्या के अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5,000 रुपये का इनाम घोषित

सरगुजा में हत्या के अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5,000 रुपये का इनाम घोषित

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है। 29-30 अप्रैल 2025 की दरमियानी रात को अज्ञात हमलावर ने मुनेश्वरी उर्फ आशा राजवाड़े (29) की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध के बाद से पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश तेज कर दी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। इस गंभीर मामले में कार्रवाई को और प्रभावी बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है।

यह है पूरा मामला....?

लखनपुर के रजपुरी कला, खजूरपारा निवासी गोलू राजवाड़े ने थाना लखनपुर में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात आरोपी ने उनकी मां मुनेश्वरी उर्फ आशा राजवाड़े की हत्या कर दी। प्रकरण में थाना लखनपुर ने भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 103(1) के तहत अपराध क्रमांक 103/2025 दर्ज किया है। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद हत्यारा अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बड़ा कदम

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल ने पुलिस रेगुलेशन के पैरा 80-ए के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए इनाम की घोषणा की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति अज्ञात आरोपी के बारे में ऐसी सटीक जानकारी देगा, जिससे उसकी गिरफ्तारी हो सके, उसे 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। खास बात यह है कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। 

सरगुजा पुलिस ने जारी किया सार्वजनिक अपील 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि इस जघन्य अपराध के आरोपी को पकड़ने में पुलिस का सहयोग करें। अगर आपके पास इस मामले से जुड़ी कोई भी छोटी-बड़ी जानकारी है, तो बिना देर किए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।

संपर्क के लिए नंबर:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सरगुजा: 94791-93501

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सरगुजा: 94791-93502

नगर पुलिस अधीक्षक, अंबिकापुर: 94791-93503

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, सीतापुर: 94791-93504

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, अंबिकापुर: 94791-93505

पुलिस नियंत्रण कक्ष, सरगुजा: 94791-93599

न्याय के लिए एक कदम आगे

पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में दहशत पैदा कर दी है। ऐसे में समाज के हर जिम्मेदार नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह इस अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाने में मदद करे। सूचना देने वालों की सुरक्षा और गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

क्या आपकी छोटी-सी जानकारी बन सकती है बड़ा सुराग...?

पुलिस का मानना है कि जनता की भागीदारी से ही इस मामले में सफलता मिल सकती है। अगर आपके पास कोई भी जानकारी है, जो इस हत्याकांड के आरोपी तक पहुंचने में मददगार हो, तो तुरंत संपर्क करें। आइए, मिलकर इस अपराधी को सजा दिलाने में योगदान दें!