सुशासन तिहार: मेंड्राकला, अंधला व रामगढ़ में समाधान शिविर, जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से जनता में जगी उम्मीद, हितग्राहियों ने घंटी बजाकर जताई खुशी
अम्बिकापुर, 17 मई 2025। छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन तिहार पहल के तहत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जनसमस्याओं के समाधान के लिए अम्बिकापुर के मेंड्राकला, लखनपुर के अंधला और उदयपुर के रामगढ़ में भव्य समाधान शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में हितग्राही मूलक योजनाओं में पारदर्शिता और आम नागरिकों की मांगों व शिकायतों के त्वरित निराकरण पर जोर दिया गया। हितग्राहियों ने समस्याओं के समाधान पर संतुष्टि जताते हुए घंटी बजाकर खुशी व्यक्त की। बहरहाल समाधान शिविरों में हितग्राहियों को त्वरित राहत मिलने से उत्साह का माहौल रहा। ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह पहल उनके लिए उम्मीद की किरण बनी है। सुशासन तिहार ने न केवल समस्याओं का समाधान किया, बल्कि सरकार और जनता के बीच विश्वास का नया सेतु भी स्थापित किया है।
शत-प्रतिशत समाधान का संकल्प
शिविरों में पहले चरण में प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया गया। मेंड्राकला सेक्टर की 16 ग्राम पंचायतों से कुल 5083 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 5042 का त्वरित समाधान किया गया। शेष 41 आवेदनों पर कार्यवाही जारी है। उदयपुर के रामगढ़ में 17 ग्राम पंचायतों से 5903 आवेदनों में 5891 का निराकरण हुआ, जबकि 12 आवेदन लंबित हैं। लखनपुर के अंधला में 16 ग्राम पंचायतों से 6190 आवेदनों में 6176 का समाधान हो चुका है, शेष 14 पर कार्यवाही प्रगति पर है।
मोदी की गारंटी को पूरा करने का दावा
कार्यक्रम में अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने कहा, "मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सुशासन तिहार के जरिए जनता को शासकीय दफ्तरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिली है। मोदी की हर गारंटी को पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं।" उन्होंने जिला प्रशासन की तत्परता की सराहना की। कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने हितग्राहियों से संवाद कर समाधान की जानकारी दी और प्रणाम पत्र वितरित कराए।
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
शिविरों में विधायक श्री राजेश अग्रवाल, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पायल विश्वविजय सिंह तोमर, श्रीमती राधा रवि, श्री भारत सिंह सिसौदिया, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक सहित प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।