अवैध महुआ शराब के खिलाफ मणीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
अम्बिकापुर। मणीपुर पुलिस ने अवैध महुआ शराब की तस्करी पर नकेल कसते हुए भिट्टीकला निवासी कृष्णा राजवाड़े को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 40 लीटर अवैध महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग 8,000 रुपये है, जब्त की। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर मणीपुर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम द्वारा की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि भिट्टीकला निवासी कृष्णा राजवाड़े अपने घर में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर छापा मारा, जहां 20-20 लीटर के दो जरीकेन में कुल 40 लीटर हाथ भट्टी से बनी महुआ शराब बरामद हुई। आरोपी से शराब के वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया।यह कार्रवाई मणीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक पवन यादव, अरविंद सिंह, अनिल सिंह और सैनिक दिनेश यादव शामिल रहे। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया।