एक और नशे के सौदागर 1.20 लाख की नशीली इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार
अम्बिकापुर। सरगुजा संभाग की आबकारी उड़नदस्ता टीम ने मेडीकल नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई बरकरार रखते हुए एक तस्कर को दबोच लिया है। बीती रात गुप्त सूचना पर छापेमारी में 120 नग नशीली इंजेक्शन बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब 1.20 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी को NDPS एक्ट की धारा 22C के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को गश्त के दौरान सूचना मिली कि सीतापुर थाना क्षेत्र के सोनतरई गांव का निवासी विनोद सैनी भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन लेकर पंचायत भवन के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही उड़नदस्ता ने तुरंत घेराबंदी की।मौके पर एक बाइक सवार संदिग्ध नजर आया, जो सरकारी वाहन देखकर घबरा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम विनोद कुमार सैनी बताया। उसके पिट्ठू बैग की तलाशी में 60 नग रेक्सोजेसिक और 60 नग एविल इंजेक्शन मिले। ये इंजेक्शन युवाओं को नशे की लत में धकेलने के लिए इस्तेमाल होते हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर आज अम्बिकापुर कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे जेल दाखिल करने के आदेश दिए। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का हिस्सा है, जिससे इलाके में तस्करों में दहशत फैल गई है।इस सफल कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में मुख्य आरक्षक कुमारू राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक रणविजय सिंह, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह और अंजू एक्का ने अहम भूमिका निभाई। संभागीय आबकारी टीम की यह लगातार कार्रवाई नशे के कारोबार पर लगाम कसने में कारगर साबित हो रही है।