कुसमी में 'डांस कुसमी डांस सीजन-8' का धमाल, ग्रैंड फिनाले में स्थानीय सितारों ने बिखेरी चमक
बलरामपुर /कुसमी। कुसमी, जो कभी गुमनामी की छाया में थी, आज डांस और टैलेंट का नया केंद्र बन चुकी है। दुर्गा पूजा सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित 'डांस कुसमी डांस सीजन-8' ने 22 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर को ग्रैंड फिनाले के साथ धूम मचा दी। स्थानीय स्तर से शुरू हुआ यह आयोजन अब छत्तीसगढ़ के डांस प्रेमियों के लिए बड़ा मंच बन गया है। ऑडिशन, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के बाद फिनाले में चुने गए टैलेंट ने दर्शकों का दिल जीत लिया। आयोजकों का दावा है कि यह मंच भविष्य के बॉलीवुड सितारों को तैयार करने की फैक्ट्री है।इस आयोजन की सफलता में पीयूष पंकज पेट्रोलियम की संचालिका और मंडल उपाध्यक्ष, कुसमी, श्रीमती माधुरी लकड़ा की भूमिका उल्लेखनीय रही। उन्होंने न केवल 21,000 रुपये का आर्थिक योगदान दिया, बल्कि अपनी ऊर्जा और नेतृत्व से आयोजन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। श्रीमती लकड़ा ने स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहित करने और उनके सपनों को मंच प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभाई। उनकी प्रेरणा से कुसमी के युवा डांसर्स ने आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विजेताओं की सूची
- सीनियर ग्रुप: विजेता : 'द वॉरियर्स ऑफ मर्ज' (अंबिकापुर); उपविजेता - 'डैजलिंग स्टार फेमस क्रू' (करकली पश्चिम); द्वितीय उपविजेता - 'ब्लू आइस ग्रुप' (ब्लू हिल्स पब्लिक स्कूल, कुसमी)।
- जूनियर ग्रुप:विजेता : 'एआईएस गर्ल्स' (प्रतापपुर); उपविजेता - 'ब्लूमिंग ग्रुप केपीएस'; द्वितीय उपविजेता - 'शाइनिंग स्टार ग्रुप केपीएस'।
- सीनियर सोलो: विजेता - सुब्बिन कुमार पटेल (बिलासपुर); उपविजेता - भोलू विश्वकर्मा (बिलासपुर); द्वितीय उपविजेता - ऋषि (अंबिकापुर)।
- जूनियर सोलो:विजेता - मीठी सान्वी (समरी रोड, कुसमी); उपविजेता - सूर्यांश दास (अंबिकापुर); द्वितीय उपविजेता - सौम्या जायसवाल (कुसमी)।
प्रमुख सहयोगी और उनका योगदान आयोजन को भव्य बनाने में कई दानदाताओं और नेताओं ने योगदान दिया:
1.सिटी सुपर मार्केट (प्रायोजक): श्री विकेश साहू - 41,000 रुपये।
2. गुप्ता होटल कुसमी (सह-प्रायोजक): श्री राहुल गुप्ता - 31,000 रुपये।
3. पीयूष पंकज पेट्रोलियम:श्रीमती माधुरी लकड़ा (मंडल उपाध्यक्ष, कुसमी) - 21,000 रुपये।
4. जज पैनल (साधना न्यूज एमपी-छत्तीसगढ़): श्री दुर्गेश गुप्ता राजा - 15,000 रुपये।
5.सीनियर ग्रुप पुरस्कार (कुल 23,300 रुपये): श्री चिंतामणि महाराज (सांसद, सरगुजा)।
6. जूनियर ग्रुप पुरस्कार (कुल 23,300 रुपये): श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा (विधायक, सामरी)।
7. सीनियर सोलो पुरस्कार (कुल 16,300 रुपये): श्री अशोक सोनी (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत कुसमी)।
8. जूनियर सोलो पुरस्कार (कुल 16,300 रुपये): श्रीमती हीरामुनि इंद्रदेव निकुंज (अध्यक्ष, जिला पंचायत बलरामपुर)
9. सीनियर ग्रुप कोरियोग्राफर पुरस्कार (कुल 10,300 रुपये): श्री आनंद जयसवाल (उपाध्यक्ष, नगर पंचायत कुसमी)
10.जूनियर ग्रुप कोरियोग्राफर पुरस्कार (कुल 10,300 रुपये):श्री लक्ष्मण पैकारा (विधायक प्रतिनिधि, सामरी)
11.सीनियर सोलो कोरियोग्राफर पुरस्कार (कुल 10,300 रुपये): श्री अमर जगमोहन गुप्ता (चंदन वस्त्रालय, कुसमी)
12. जूनियर सोलो कोरियोग्राफर पुरस्कार (कुल 10,300 रुपये): श्रीमती बसंती देवसाय भगत (अध्यक्ष, जनपद पंचायत कुसमी)
यह आयोजन न केवल कुसमी की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत कर रहा है, बल्कि युवाओं को उनके सपनों की ओर बढ़ने का हौसला भी दे रहा है। श्रीमती माधुरी लकड़ा जैसे समर्पित नेतृत्व और सामुदायिक सहयोग के साथ कुसमी का यह मंच भविष्य में और बड़े आयोजनों की नींव रखेगा।