चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी, छठा आरोपी गिरफ्तार

चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी, छठा आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर: शुभ साईं डीकोन इंडिया लिमिटेड के नाम पर निवेशकों को रकम दोगुनी करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के एक और आरोपी को गांधीनगर पुलिस ने धर दबोचा। फरार चल रहे आरोपी प्रकाश मणी साहू (42) को पुलिस ने दुर्ग जिले के रानीतराई से गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस पहले ही कंपनी के डायरेक्टर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।प्रार्थी सियाराम एक्का ने 2019 में शिकायत दर्ज कराई थी कि 2014 में मनेन्द्रगढ़ रोड, अंबिकापुर में कंपनी के कार्यालय में संचालकों जमुना चौहान, ओमप्रकाश घीवर और प्रकाश मणी ने उन्हें 6 साल में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया। प्रार्थी ने 13,000 रुपये की 13 किश्तें जमा कीं और कंपनी का एजेंट भी बना। उसने अपने जान-पहचान वालों से भी रकम जमा करवाई। लेकिन जून 2015 में कार्यालय बंद मिला और संचालकों के फोन बंद होने पर ठगी का खुलासा हुआ।पुलिस ने मामले में धारा 420, 34 भा.द.वि., चिटफंड अधिनियम 1975 की धारा 3, 4 और छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हित संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज किया। पूर्व में ओमप्रकाश घीवर, धीरेन्द्र देवांगन, पूर्णेन्दु देवांगन, सीमा देवांगन और जमुना चौहान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। अब प्रकाश मणी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने ठगी के इस बड़े नेटवर्क पर और सख्ती बरती है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक घनश्याम देवांगन, धीरज सिंह और जयनाथ राम।