जवाबदेही तय: सूरजपुर पुलिस में बीट सिस्टम में बड़ा बदलाव, अब हर बीट की जिम्मेदारी तय

जवाबदेही तय: सूरजपुर पुलिस में बीट सिस्टम में बड़ा बदलाव, अब हर बीट की जिम्मेदारी तय
जवाबदेही तय: सूरजपुर पुलिस में बीट सिस्टम में बड़ा बदलाव, अब हर बीट की जिम्मेदारी तय

बीट प्रभारी को थाना प्रभारी जैसी जिम्मेदारी, अपराध नियंत्रण में मिलेगा फायदा

सूरजपुर। पुलिसिंग को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए सूरजपुर एसएसपी एवं डीआईजी प्रशांत कुमार ठाकुर ने बीट प्रणाली में बड़ा सुधार किया है। अब जिले के हर बीट क्षेत्र की जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से बीट प्रभारी की होगी। थाना क्षेत्र में जितनी जिम्मेदारी थाना प्रभारी की होती है, अब उतनी ही जवाबदेही बीट क्षेत्र में बीट प्रभारी की मानी जाएगी।

बीट प्रभारी—अब केवल गश्त नहीं, हर गतिविधि पर होगी निगरानी

नई व्यवस्था के तहत बीट प्रभारी निरीक्षक, एसआई या एएसआई स्तर के अधिकारी होंगे, जिनकी टीम में प्रधान आरक्षक, आरक्षक और नगर सैनिक शामिल रहेंगे। बीट में होने वाले अपराधों, संदिग्ध गतिविधियों, जनसंपर्क, और निगरानी की अब पूरी जिम्मेदारी बीट प्रभारी की होगी।

75 बीट्स गठित, हर बीट के लिए अलग वाट्सएप ग्रुप

28 अप्रैल से लागू इस नई प्रणाली के तहत जिले के 22 थाना व चौकी क्षेत्रों में कुल 75 बीट बनाए गए हैं। हर बीट का अपना वाट्सएप ग्रुप तैयार किया गया है, जिसमें आम जनता से जुड़ी समस्याएं, साइबर अपराध से बचाव की जानकारी और बीट की प्रमुख गतिविधियां साझा की जाएंगी।

हर हफ्ते बीट भ्रमण अनिवार्य, जनसंपर्क को प्राथमिकता

प्रत्येक बीट प्रभारी को सप्ताह में कम से कम एक बार अपने क्षेत्र का संपूर्ण दौरा करना होगा। बीट प्रभारी और अधिकारी अपनी पॉकेट डायरी में संवेदनशील स्थानों, हिस्ट्रीशीटर, स्थायी वारंटी, जिलाबदर अपराधियों की जानकारी दर्ज करेंगे।

जनता से सीधा संवाद, अपराध पर सख्त नियंत्रण

बीट अधिकारी क्षेत्र में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं और सूचना देने वालों से निरंतर संवाद में रहेंगे। बीट प्रभारी, रोल कॉल के दौरान या व्यक्तिगत रूप से थाना प्रभारी को सभी सूचनाएं देंगे, जिस पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

डीआईजी बोले: जवाबदेही तय करने से व्यवस्था होगी मजबूत

एसएसपी ठाकुर ने कहा कि बीट सिस्टम को प्रभावी क्रियान्वयन के जरिए पुलिस की पकड़ और जनसंपर्क दोनों मजबूत होंगे। इससे अपराध नियंत्रण में तेजी आएगी और आम जनता का पुलिस पर भरोसा भी बढ़ेगा।