ट्रक चालक और खलासी पर जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त

ट्रक चालक और खलासी पर जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त

अम्बिकापुर। गांधीनगर थाना पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी पर जानलेवा हमला करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार , 29 अगस्त 2025 को पांडवपारा, कोरिया निवासी सुनिल कुमार जायसवाल के ट्रक (CG/15/DF/7186) को चालक सुरेंद्र सिंह और खलासी शनि सिंह आमाडाह (मध्य प्रदेश) से कोयला लोड कर उड़ीसा ले जा रहे थे। सिलफिली के पास ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया, जिसके बाद कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रक का पीछा कर चालक और खलासी को रोककर बेरहमी से मारपीट की। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, साथ ही ट्रक में तोड़फोड़ भी की गई।प्रार्थी की शिकायत पर गांधीनगर थाना में अपराध क्रमांक 508/25 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 191(2), 296, 351(3), 115(2), 324(4) भा.द.वि. और बाद में धारा 109, 126(2) बी.एन.एस. जोड़ी गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गवाहों के बयान दर्ज किए और सघन जांच के बाद पांच आरोपियों—मुकेश राय , रोहित साह, शशिकांत भगत, गोपाल विश्वास, और रंजीत विश्वास सभी गणेशपुर, सिलफिली, जयनगर जिला सूरजपुर निवासी को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया।घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक सुभाष ठाकुर, आरक्षक रमन मण्डल, अतुल शर्मा और राहुल सिंह की भूमिका सराहनीय रही।