बकरी चोरी के लिए बुजुर्ग दंपति की टांगी से निर्मम हत्या, 2 आरोपी चंद घंटों में पुलिस की गिरफ्त में

बकरी चोरी के लिए बुजुर्ग दंपति की टांगी से निर्मम हत्या, 2 आरोपी चंद घंटों में पुलिस की गिरफ्त में

अम्बिकापुर। जिले के ग्राम कुम्हरता घाघी में बकरी चोरी की नीयत से एक बुजुर्ग दंपति की टांगी से निर्मम हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में थाना दरिमा और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त दो टांगियां भी बरामद कीं।घटना 22 अक्टूबर की रात की है, जब आरोपी करीमन मझवार और जय श्याम मझवार, दोनों निवासी पम्पापुर, ने रिमा लकड़ा और उनकी पत्नी उर्मिला उर्फ जूली की हत्या कर दी। दोनों आरोपी रिमा के घर पहुंचे और रात ठहरने का बहाना बनाकर अंदर घुसे। देर रात, जब दंपति सो गया, आरोपियों ने घर में रखी टांगियों से दोनों के सिर पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद एक बकरी चुराकर फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई। प्रार्थी दुहन लकड़ा की शिकायत पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। साइबर सेल और दरिमा पुलिस की सक्रियता से आरोपियों को तुरंत पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल किया और बताया कि हत्या के बाद बकरी को मारकर खाया और कुछ मांस आसपास के गांवों में बेच दिया।घटना में प्रयुक्त टांगियां जब्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश खलखो, उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह सहित कई पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।