बड़सरा संकुल में धूमधाम से मना शाला प्रवेश उत्सव, 188 नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत, 23 टॉपर सम्मानित
भैयाथान, 23 जुलाई 2025। बड़सरा संकुल 01 व 02 के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर कक्षा पहली, छठवीं और नवमीं में प्रवेश लेने वाले 188 नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर और मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांधा, वहीं शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 23 टॉपर विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बड़सरा संकुल के प्राथमिक, मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को अतिथियों ने मंच पर बुलाकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, "शिक्षा जीवन को नई दिशा देती है। मेहनत और लगन से पढ़ाई करने पर सफलता अवश्य मिलती है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।" जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।कार्यक्रम में प्रकाश दुबे, जनपद सदस्य इंद्रावती राजवाड़े, रामाशंकर यादव, सरपंच जगनारायण सिंह, सुरेश सिंह, रश्मि सिंह और प्राचार्य बर्नाड कुजूर ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। संकुल समन्वयक सुग्रीव कुशवाहा, कुलदीप सिंह, कैलाश साहू, शिवम गोस्वामी, तरुण सिंह, रमेश यादव, प्रीतम दुबे, रामबिलास जायसवाल, परमेश्वर यादव, पुरुषोत्तम साहू, मनीष यादव, भगवान दास, शत्रुघ्न तिवारी, रोहित पांडेय सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रविन्द्र दुबे ने किया।
शिक्षा के प्रति जागरूकता और उत्साह का संदेश
यह आयोजन न केवल नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी रहा, बल्कि शिक्षा के प्रति समुदाय में जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण साबित हुआ।