सरगुजा रेंज को मिला नया कप्तान: आईपीएस श्री दीपक कुमार झा ने संभाली कमान, गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत
अम्बिकापुर 24 अप्रैल 2025।सरगुजा रेंज को अब नया पुलिस मुखिया मिल गया है। 2007 बैच के आईपीएस अफसर श्री दीपक कुमार झा ने आज सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) का पदभार संभाला। उन्होंने यह जिम्मेदारी निवर्तमान आईजी आईपीएस श्री अंकित गर्ग की मौजूदगी में ग्रहण की। बहरहाल आईजी श्री दीपक कुमार झा के स्वागत में अम्बिकापुर पहुंचते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश अग्रवाल और अन्य अफसरों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद पुलिस लाइन में सलामी गार्ड ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
ऑफिस के स्टाफ से मिलकर बोले- टीम वर्क से बनेगा बेहतर माहौल
पदभार ग्रहण के बाद आईजी आईपीएस श्री दीपक कुमार झा ने सबसे पहले जिले के एसपी और राजपत्रित अधिकारियों से परिचय लिया। जिले की कानून व्यवस्था, क्राइम की स्थिति और पुलिसिंग पर भी फीडबैक लिया। इसके बाद आईजी ऑफिस के अलग-अलग सेक्शन का दौरा किया और वहां के स्टाफ से सीधे रूबरू हुए। उन्होंने कहा— "टीम वर्क से हम बेहतर माहौल बनाएंगे, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना प्राथमिकता है।"
राजनांदगांव में आईजी रह चुके हैं आईपीएस श्री दीपक कुमार झा
सरगुजा आने से पहले आईपीएस श्री दीपक कुमार झा राजनांदगांव रेंज में आईजी की भूमिका निभा रहे थे। वहां उनके कामकाज की काफी सराहना हुई। अब सरगुजा में उनसे बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद की जा रही है।