जंगल में जुआ अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, 4 जुआरी गिरफ्तार, 61,000 रुपये बरामद

जंगल में जुआ अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, 4 जुआरी गिरफ्तार, 61,000 रुपये बरामद

अंबिकापुर, 26 सितंबर 2025: सरगुजा पुलिस ने जुए के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम कोरिमा के जंगल में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा। इस दौरान चार जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और 61,000 रुपये नगद, 52 ताश के पत्ते, दो टॉर्च सेल और एक चटाई बरामद की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस राहुल बंसल के नेतृत्व में कोतवाली और साइबर सेल की टीम ने 24 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। मौके पर चार आरोपियों—रवि जायसवाल , लालजी प्रसाद जायसवाल , विक्की लकड़ा और दीपक मिंज को जुआ खेलते पकड़ा गया।आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोलानाथ सिंह, भोजराज पासवान, छत्रपाल सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अमित निकुंज, आरक्षक जितेश साहू, अनुज जायसवाल, विकास मिश्रा, अमन पुरी, राहुल केरकेट्टा और सैनिक संतोष पाठक शामिल रहे। बहरहाल पुलिस ने जुए और सट्टे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।