रघुनाथनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 19 लीटर अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
बलरामपुर। रघुनाथनगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 19.8 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ धर दबोचा। थाना प्रभारी देवेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में मिली मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पवन कुमार साहू को उसके घर से शराब तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा।पुलिस को 16 अगस्त 2025 को सूचना मिली थी कि ग्राम रघुनाथनगर निवासी पवन कुमार साहू अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहा है। इस पर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टाफ के साथ छापा मारा। आरोपी के कब्जे से 36 नग किंगफिशर बियर (500 मि.ली. प्रति नग) और 10 नग मैकडॉवेल नंबर 1 (180 मि.ली. प्रति नग), कुल 19.8 लीटर शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना रघुनाथनगर में अपराध क्रमांक 112/2025 के तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पर्याप्त सबूत मिलने पर पवन कुमार साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। रघुनाथनगर पुलिस की इस संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है। पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए और सख्ती करने की बात कही है।